राशनकार्ड नवीनीकरण मेंआ रही भारी समस्या | जानें समाधान

 प्रस्तावना ;-

आज कल राशनकार्ड नवीनीकरण का काम बहुत जोर शोर से चल रहा है |लोग अपने अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण करा रहे है | राशनकार्ड के नवीनीकरण में लोगों को बहुत भीड़ का सामना करना पड़ रहा है ,भीड़ इतनी 

है की लोगो को लाईन लगाना भी पड़ रहा है | जिन लोगों का नवीनीकरण हो जा रहा है , उनके लिए तो ठीक है 

लेकिन जिनका नहीं हो पा रहा है उनके लिए तो बहुत मुश्किल हो रही है | तो  नीचे दिए गए लेख को पूरा पढ़िए 

हो सकता है आपकी समस्या का समाधान हो जाये 

राशनकार्ड :-

जैसा की आप सब को पता है की राशनकार्ड मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के अंतर्गत खाद्य एवं पोषण शुरक्षा 

अधिनियम 2012 एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता के 

अनुसार  अन्त्योदय परिवार,  प्राथमिकता वाले गरीब परिवार एवं सामान्य परिवारों को राशनकार्ड 

दिया जाता है और उनके राशनकार्ड के हिसाब से उनको राशन दिया जाता है |

राशनकार्ड का नवीनीकरण कैसे करें :-

 राशनकार्ड का नवीनीकरण करने के लिए आपको खाद्य विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना 

  होगा | तथा APK डाऊनलोड करना होगा |जब आप APK को खोलेंगे मीनू आयेगा , उसमे आप राशनकार्ड

नवीनीकरण  के आप्शन को क्लिक करके फार्म आयेगा उसमे राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नम्बर डालकर 

सत्यापित करें वाला आप्शन में क्लिक करेंगे  तो फिर आपका राशनकार्ड नवीनीकरण हो गया |\

राशनकार्ड नवीनीकरण में आ रही समस्या 

राशनकार्ड के नवीनीकरण में बहुत समस्या भी आ रही है | अगर आपका मोबाइल नंबर राशनकार्ड से लिंक नहीं 

है , या फिर आपने अपने राशनकार्ड का KYC करवाते समय मोबाईल का भी KYC नहीं करवाया है तो आपके 

राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं हो पायेगा | इसी कारन से लोग यहाँ - वहाँ भटक रहे है और उनको लगता है की

उनके राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं हो पायेगा |

समाधान :-

 अगर आपके राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है और आप यहाँ -वहाँ भटक रहे है तो आपको भटकने 

की जरुरत नहीं है | या तो आप सीधे आपके फ़ूड इंस्पेक्टर के पास जाकर अपने समस्या का समाधान पा सकते है 

या फिर आप अपने सार्वजानिक वितरण प्रडाली के विक्रेता के पास जाकर मोबाईल नंबर का फिर से KYC

करवा लीजिये  फिर 24 घंटे बाद आप अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण अपने या किसी भी मोबाईल में राशन 

कार्ड का नंबर और मोबाईल नंबर डालकर नवीनीकरण कर सकते है | 

अंतिम शब्द :-

 हमने अपने इस लेख में आपके समस्या को देखते हुवे राशनकार्ड का नवीनीकरण करने तथा राशनकार्ड के 

नवीनीकरण में आने वाली समस्या के बारे में लिखा है और राशनकार्ड के नवीनीकरण की समस्या का समाधान 

भी सरल शब्दों में बताने की कोशिश की है | अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो कृपया लाईक कमेन्ट 

करके हमपर एहसान करें |  

धन्यवाद 

Post a Comment

Previous Post Next Post